31-05-2023

अंगारक योग

अंगारक योग 


राहु और मंगल की युति  
यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल और राहु की युति होती है तो यह योग अंगारक रोग कहलाता है| ऐसे जातक के स्वभाव में आक्रामकता और क्रोध की अधिकता देखी जाती है|

ऐसा जातक कभी कभी हिंसक भी हो जाता है| इन जातको का अपने भाइयों से सम्बन्ध अच्छा नहीं रहता है| ऐसे जातको को वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए| इन लोगो को किसी अपरिचित का दिया कुछ नहीं खाना चाहिए क्यूंकि इन्हे फ़ूड पॉइज़निंग का खतरा रहता है|

यदि अन्य योग शुभ प्रभाव दे रहे हो तो मंगल और राहु की युति जातक को एक अच्छा सर्जन बना सकती है| परन्तु यदि ये क्रूर प्रभाव में होंगे तो यह जातक को कातिल भी बना सकता है

इन जातको को हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए| ध्यान योग (मेडिटेशन) करने से इन्हे मानसिक शांति प्राप्त हो सकती है| इन जातको को अपने बड़े भाइयो की सेवा करनी चाहिए और उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए|

Please mention the comment below
Previous Comments