यदि लग्न या चन्द्रमा से चतुर्थ भाव में मंगल हो तो यह जातक के चतुर्थ, सप्तम, दशम और एकादश भाव को प्रभावित करेगा |
यह जातक के घर, वाहन सुख, वैवाहिक जीवन में बाधा के अतिरिक्त करियर पर भी प्रभाव डालता है | ऐसा जातक बार बार करियर में गड़बड़ी / बदलाव कर सकता है |
उसको नींद से सम्बंधित बीमारी और चोरी / डकैती आदि का भय रहता है |
( नोट :- मांगलिक दोष से डरने और घबराने की आवश्यकता नहीं है | यह कई कारणों से रद्द भी होता है जिसकी जानकारी आगे के पोस्ट में दी जायेगी )
क्रमशः.......