11-03-2023

अनुरक्त ग्रह (C P P L ) गुरु

अनुरक्त ग्रह (C P P L ) गुरु

यदि किसी जातक का जन्म भरणी, पूर्वा फाल्गुनी या पूर्वा षाढ़ा नक्षत्र में जन्म हुआ है उनका अनुरक्त ग्रह गुरु बनता है|  इन जातकों ने पूर्व जन्म में काफी हद तक साधना कर ली थी जो उन्हें इस जन्म में काम आने वाली है | ये जातक ज्ञानी और सन्मार्ग पर चलने वाले होंगे|  इनके जीवन के 16 से 36 वर्ष की आयु के मध्य कुछ विशेष घटना घटेगी जो इन्हे विशेष लाभ दिलाएगी | इन्हे अपने जीवन में कोई न कोई गुरु अवश्य मिलेगा जो किसी भी रूप में हो सकता है चाहे वो पिता के रूप में, शिक्षक के रूप में या किसी बड़े के रूप में| जो इनको मोक्ष के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगा | इन्हे केवल उसका लाभ उठाना चाहिए | यदि उनका गुरु मकर राशि में या 10Th भाव में हो तो उन्हें विनम्र होकर रहना चाहिए |

Please mention the comment below
Previous Comments