26-02-2023

C.P.P.L ( अनुरक्त ग्रह) शनि

C.P.P.L ( अनुरक्त ग्रह)   शनि

यदि किसी जातक का जन्म कृतिका, उत्तर फाल्गुनी या उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में जन्म हुआ है उनका अनुरक्त ग्रह शनि होता है|  इन जातको में पूर्व जन्म की स्मृति होती है | शनि अनुरक्त ग्रह होने पर जातक व्यवसायिक स्तर पर बहुत अच्छा करेगा| इन्हे  व्यवसाय में कई बार उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा पर एक बार उस स्तर पर पहुँच गए तो सब कुछ ठीक हो जाएगा | 

इन लोगों को या तो वैवाहिक जीवन में या संतान पक्ष में कुछ असामान्य स्थितियों का सामना करना पड़ता है पर बाद में सब ठीक हो जाएगा |

ये लोग जिस काम को एक बार ठान लेते हैं उसे समाप्त करके ही दम लेते हैं | ये लोग आध्यात्म के क्षेत्र में देर से जाते हैं (सामान्यतया 60 वर्ष की आयु के बाद). इन जातको को शनि आत्मिक रूप से शुध्द करता है जिससे ये पूर्व जन्मो के ऋणानुबन्धनों को आसानी से समाप्त कर पाएं |

Please mention the comment below
Previous Comments