21-02-2023

C P P L (CENTRAL PLANET FOR PREVIOUS LIFE ) अर्थात अनुरक्त ग्रह

C P P L  (CENTRAL PLANET FOR PREVIOUS LIFE ) अर्थात अनुरक्त ग्रह

अनुरक्त ग्रह वे ग्रह होते हैं जो जातक के पूर्व जन्म को इस जन्म से जोड़ते हैं | अर्थात पूर्व जन्म की कौन सी इच्छा अपूर्ण रह गयी थी या कौन सा ऋणानुबन्धन अधूरा रह गया था और उसे लेकर हम इस जीवन में आये हैं | और उनका हमारे इस जीवन पर क्या प्रभाव रहेगा |

इसके लिए हमें सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि जातक का अनुरक्त ग्रह क्या है |

इसके लिए जातक के जन्म नक्षत्र के स्वामी ग्रह से छठे नक्षत्र के स्वामी ग्रह को या जन्म नक्षत्र के स्वामी ग्रह से पिछले पांचवा नक्षत्र का स्वामी ग्रह अनुरक्त ग्रह कहलाता है |

आगे के भागों में हम प्रत्येक अनुरक्त ग्रह के विषय में चर्चा करेंगे| साथ ही साथ यह किस प्रकार हमारे पूर्व जन्म के ऋणानुबन्धन से जुड़ा है | और इनका हमारे इस जीवन पर इनका क्या प्रभाव रहेगा |

Please mention the comment below
Previous Comments