11-12-2022

लग्न

लग्न


कुंडली में प्रथम भाव लग्न भाव कहलाता है | लग्न से किसी भी जातक की शारीरिक बनावट, वर्ण, आचरण और व्यवहार की विषय में जानकारी मिलती है | अर्थात यदि लग्न में मेष राशि है तो जातक उग्र, ऊर्जावान और तेज स्वभाव की होते हैं| यदि लग्न में वृषभ राशि हो तो जातक गौरवर्ण और दिखने में आकर्षक होगा | यदि लग्न में मिथुन राशि हो तो जातक तेज दिमाग का होगा और इनके हाथ और पैर लम्बे होंगे| कर्क लग्न के लोगों का गोल चेहरा और स्वभाव से कोमल होंगे | सिंह लग्न के लोग तेज तर्रार स्वभाव के और चौड़े कंधे वाले होते हैं | कन्या लग्न के लोग अक्सर नाज़ुक और अपनी आयु से छोटे दिखते हैं | तुला लग्न के व्यक्ति आकर्षक व्यक्तित्व लिए होते हैं, इनकी मुस्कान सर्वश्रेष्ठ होती है | वृश्चिक लग्न के व्यक्ति स्वभाव से जिद्दी और तेज दिमाग के होते हैं | धनु लग्न के व्यक्ति का चौड़ा ललाट और आँखे सुन्दर होती हैं ये शांत स्वभाव के होते हैं | मकर लग्न के व्यक्ति सामान्यतया बहुत सुन्दर नहीं होते हैं पर उम्र बढ़ने के साथ साथ इनकी सुंदरता बढ़ जाती है | कुम्भ लग्न में जन्मे व्यक्ति आकर्षक होते हैं, लोग इनकी तरफ आकर्षित होते हैं | मीन लग्न के व्यक्ति अक्सर लम्बे और शांत स्वभाव के होते हैं | 
 

Please mention the comment below
Previous Comments