04-04-2024

क्या आपकी बुध की महादशा चल रही है

बुध की महादशा

 

बुध ग्रह को ज्योतिष में राजकुमार का दर्जा प्राप्त है। ये ग्रह तेज गति से चलने वाला है और ज्योतिष में इसे बुद्धि, व्यापार, तार्किक क्षमता, वाणी आदि कारक माना जाता है। बुध जिस भी जातक की कुंडली में अच्छी अवस्था में होता है उसको बिजनस, नौकरी और शिक्षा क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बुध की महादशा को शुभ माना गया है. बुध की महादशा किसी भी व्यक्ति पर 17 साल तक चलती है. 

                बुध की महादशा का व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव

बुध ग्रह का अशुभ स्थिति में होना

कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो तो बुध की महादशा का प्रभाव नकारात्‍मक मिलता है. ऐसे में जातक की बुद्धि भ्रमित हो जाती है. वो अपने लक्ष्‍य से भटक जाता है. सही निर्णय नहीं ले पाता है. उसकी बातचीत करने की कला कमजोर पड़ जाती है. यदि वह व्‍यापार करता है तो उसे नुकसान उठाना पड़ता है. कुंडली में बुध कमजोर हो तो आर्थिक तंगी, मान सम्मान, यश में कमी, पढ़ाई में मन ना लगने की परेशानी, बुद्धि भ्रष्ट होने की समस्या, आदि परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

बुध ग्रह का शुभ स्थिति में होना

यदि कुंडली में बुध शुभ हो तो जातक के ये 17 साल मौज में कटते हैं. उसे खूब पैसा मिलता है. उसकी आर्थिक स्थिति अच्‍छी रहती है. कला, बुद्धि की दम पर खूब नाम और पैसा कमाता है. उसकी लोकप्रियता चरम पर रहती है. 

 

बुध महादशा के उपाय

नियमित दुर्गा चालीसा या सप्तशती का पाठ कीजिए

मूंग की साबूत दाल का दान कीजिए

किन्नरों को सुहाग सामग्री का दान देना चाहिए

घर में मनी प्लांट लगाएं और नियमित जल दें

बुध ग्रह की अशुभता दूर करने के लिए निम्न मन्त्र का जाप करें।

ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः

Please mention the comment below
Previous Comments