मीन राशि के लोग बहुत सहज होते हैं। मीन राशि का लोग आध्यात्मिक और निस्वार्थ भाव के होते हैं । मीन राशि के लोग अपने रचनात्मक स्वरुप से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए करते हैं। इसलिए, यदि ये प्रदर्शन कला में अपनी आजीविका बनाते हैं, तो ये संवेदनशील आत्माएं महान ऊंचाइयों तक पहुंच सकती हैं। दयालु और धर्मार्थ होने के कारण मीन राशि के लोग अच्छी तरह से चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदर्शन कर सकते हैं। भौतिकी सफलता का दूसरा क्षेत्र हो सकता हैं।
मीन राशि के लोगों के लिए देव गुरु बृहस्पति साल की शुरुआत में ही धन स्थान में मार्गी हो गए हैं । ऐसे में आपको गुरु से जुड़े शुभ परिणाम प्राप्त होने की पूरी सम्भावना है। आपकी वाणी में प्रखरता आएगी। आपके कारोबारी संबंध बनेगे, आप अपने परिवार के लोगों के लिए काफी कुछ अच्छा करने में सफल होंगे। वर्ष 2024 में आप बहुप्रतीक्षित योजनाओं को पूरा करने से सफल होंगे। इस साल ईश्वर की कृपा से आपको आध्यात्म जीवन में भी अच्छा लाभ मिलेगा ।
इस पूरे साल मीन राशि के लोगों के लिए शनि देव का गोचर आपके द्वादश भाव में होगा। शनि देव इस पूरे वर्ष आपको मिश्रित परिणाम देने वाले है। आपको विदेशी कंपनी में नौकरी मिल सकती है। जो विदेश में जाकर व्यापार करना चाहते है उन्हें भी शनि देव मदद करेंगे लेकिन आपको इस साल अपने स्वास्थ्य का बेहद ख़याल रखना चाहिय। शनि के कारण आपके खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है। इस साल आपको धन से जुड़े मामलों में थोड़ी सावधानी रखनी होगी। किसी को अधिक धन उधार देने से बचिए।
सूर्य 14 अप्रैल को अपनी उच्च राशि में प्रवेश करेंगे। आपके दूसरे भाव में 12 साल बाद उनकी युति गुरु से होगी। ऐसे में इस योग के कारण प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त होने के योग दिखाई दे रहे हैं। इस समय अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे है तो अच्छी बात है। आपके शत्रु इस अवधि में कमजोर पड़ सकते है। हालांकि अपच और किडनी से जुडी बीमारी से आपका सामना करना पड़ सकता है। आपको इस समय मौसमी बीमारी से बचकर चलना होगा।
मंगल 15 मार्च को द्वादश भाव में शनि से युति करने वाले है और 23 अप्रैल तक उनकी युति शनि के साथ होगी। ऐसे में आपके खर्चे बहुत अधिक बढ़ जाने है और आप आर्थिक रूप से कमजोर हो सकते है। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में आपको परेशानी होगी। मशीन और ज़मींन के काम से जुड़े लोगों को घाटा देखना पड़ सकता है। रक्त विकार से जुडी कोई बीमारी अचानक से आपके सामने आ सकती है।
वर्ष 2024 में बृहस्पति 1 मई को आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे गुरु का राशि परिवर्तन आपके जीवन में अच्छे बदलाव लेकर के आएगा। जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह होने की पूरी सम्भावना दिखाई दे रही है। सप्तम में विराजमान केतु पर गुरु की दृष्टि से वैवाहिक जीवन में भी शांति होगी। अगर आप किसी मित्र के साथ साझेदारी में कोई काम करना चाह रहे है तो वो साल के मध्य के बाद कर सकते है। यहां विराजमान गुरु शिक्षक वर्ग को प्रसिद्दि देने का काम करने वाले है। इस समय आपके भाग्य की वृद्धि होगी और आपकी धर्म में रूचि बढ़ सकती है। विदेश से धन लाभ और परिवार के मामलों में सफलता दिखाई दे रही है।
राहु का गोचर लग्न से होगा। पूरे वर्ष राहु का गोचर इसी भाव में होगा। इस भाव में राहु के गोचर से आपको अपने परिवार के व्यवसाय में फायदा होने की उम्मीद है। राहु का यह गोचर आपको जन्मस्थान पर अच्छी सफलता देने की ताकत रखता है। साल 2024 में आपको शेयर मार्किट और निवेश में अच्छा फायदा होता हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि आपके वैवाहिक जीवन के लिए राहु कुछ समस्या खड़ी कर सकता है। शुक्र आपके लग्न में 31 मार्च को आ जायेगे जो कि उनकी उच्च राशि है। 31 मार्च से 24 अप्रैल तक आपके लग्न में राहु और शुक्र की युति होगी। ऐसे में आपको स्त्री से लाभ होने की उम्मीद है। फैशन, सिनेमा और ग्लेमर जगत से जुड़ी महिलाओं को यह अवधि बेहद फायदा देने वाली है। इस समय आपको नए मौके प्राप्त हो सकते है। महिला कारोबारी इस अवधि में अपने व्यापार को बढ़ा सकती है।
वर्ष 2024 मीन राशि के लोगों के लिए प्रेम संबंध के लिहाज से थोड़ा कठिन हो सकता है। आपके रिश्ते में ग़लतफ़हमी पैदा कर सकती हैं। इस साल जो जातक अपने रिश्ते से अलग होना चाहते है या तलाक लेना चाहते है उन्हें तलाक मिलने की सम्भावना है। केतु इस पूरे वर्ष आपके सप्तम भाव में गोचर करने वाले है। इस भाव में गोचर कर रहे केतु आपके लाभ स्थान को प्रभावित कर रहे है। केतु का गोचर इस भाव में व्यापार के मोर्चे पर दिक्क्त प्रदान कर सकता है।
नोट - उपर्युक्त दिया गया फल मीन राशि के लोगों के लिए सामान्य फल है परन्तु प्रत्येक व्यक्ति के लिए विशेष फल उसकी कुंडली में अन्य ग्रहो की स्थिति पर भी निर्भर करेगा |