क्या आप मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं, आपकी सोचने समझने क्षमता धीरे धीरे कमजोर हो रही है, आपको निर्णय लेने में परेशानी आ रही है, आपके भीतर का उत्साह ख़त्म सा हो गया है, आप सदैव चिंता और भ्रम की स्थिति से गुजर रहे हैं, आपके अंदर डिप्रेशन की स्थिति पनप रही है, आपकी याददाश्त पर बुरा असर पड़ रहा है या आपके घर में सदैव कुछ न कुछ क्लेश बना रहता है |
क्या आपको डरावने सपने आते हैं जैसे सपने में जीवित या मृत सांप दिखाई देता है या सपने में मरी हुई छिपकली दिखाई देती है या आप सोते समय बार बार डर जाते हैं तो ऐसा संभव है किआपकी कुंडली में राहु कि स्थिति खराब हो
ऐसे व्यक्ति को शुरूआती दौर में बदहजमी और गैस कि समस्या का सामना करना पड़ता है और धीरे धीरे ये पेट की अन्य समस्या या पाइल्स कि समस्या को जन्म दे सकती है, ऐसे व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं, नाखून टूटने लगते हैं |
उपाय
1) अपने दादा कि यथोचित सेवा करें और दादा सदृश व्यक्तियों कि सेवा करें |
2) दुर्गा सप्तशती या महिसासुर मर्दिनी का पाठ करें |
3) ॐ भ्रां भ्रीं भ्रों सः राहवे नमः का जाप करें |
4) खाने के बाद एक ग्रास कुत्ते को दें |
5) गौशाला में गौ को सप्तधान्य दें (गेहूं, जौ, चना, चावल, मूंग, उरद और मसूर)