क्या आप भौतिक सुख सुविधाओं से वंचित हैं, आपको आराम से बैठने का मौका नहीं मिलता है, आपको व्यापार और व्यवसाय में यथोचित धन लाभ नहीं हो पा रहा है, समाज में पूर्ण सम्मान नहीं मिल पा रहा है, वैवाहिक जीवन में बाधाएं उत्पन्न हो रहीं हैं, आपका मन गीत संगीत, भोग विलास में नहीं लगता है तो संभव है की आपकी कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर हो |
ऐसे व्यक्ति को आँख, आंत, पेशाब, किडनी या शुगर से सम्बंधित बीमारी हो सकती है, ऐसे व्यक्ति को अंगूठे में दर्द बना रहता है | इन लोगों को यौन सम्बंधित रोग हो सकते हैं |
उपाय
1) अपनी स्त्री एवं समाज की अन्य स्त्रियों और कन्याओं को मान और सत्कार दें, उन पर कुद्रष्टि न डालें |
2) कृष्ण जी की आराधना करें |
3) ॐ द्रां द्रीं द्रों सः शुक्राय नमः का जाप करें |
4) शुक्रवार को चावल की खीर पकाकर असहायों (विशेषकर काने व्यक्ति को दें)
नोट - विशेष स्थिति में किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लें या संपर्क करें