क्या आपको सिरदर्द, तनाव, हर समय भय या घबराहट महसूस होती है | आपको नींद न आने की समस्या, डिप्रेशन का सामना करना पड़ता है | आपको निर्णय लेने में कठिनाई आती है |आपकी माता का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है या आपको माँ का सुख प्राप्त नहीं मिल पा रहा है | ऐसा भी सम्भव है की आपके अपनी माता से सम्बन्ध अच्छे नहीं रहते हों | तो सम्भव है की आपका चन्द्रमा कमजोर हो |
ऐसे जातक को शुगर, हाइपर टेंशन, मूत्राशय सम्बन्धी रोग, दमा और फेफ़ड़े सम्बन्धी रोग हो सकते है | कभी कभी मिर्गी के दौरे या बेहोशी की समस्या हो सकती है |
1) माता की सेवा करें उन्हें यथोचित आदर और सम्मान दें (माता का अपमान कर सभी मंत्र जाप व्यर्थ है) |
2) ॐ श्रां श्रीं श्रों सः चन्द्राय नमः का जाप करें |
3) माता की प्रयोग की गयी चांदी सदैव अपने पास रखें |