क्या आपको अपने कार्यक्षेत्र में सम्मान नहीं मिलता है, नौकरी या व्यापार उसमे सफलता नहीं मिलती है, कार्यक्षेत्र में बार बार बाधाएं आती हैं, बार बार नौकरी या व्यापार बदलना पड़ता है, कई झूठे आरोपों का सामना करना पड़ता है, मान सम्मान में कमी आती है, पिता के साथ अच्छे सम्बन्ध नहीं रहते हैं, धन की लगातार हानि होती रहती है | तो संभव है की आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है |
ऐसे व्यक्ति को हृदय सम्बंधित रोग हो सकते हैं, रक्तचाप जैसी बीमारी हो सकती है साथ ही आँख सम्बंधित रोग हो सकते हैं |
1) पिता एवं पितातुल्य लोगों की सेवा और सम्मान करें (पिता का अपमान कर सभी पूजा व्यर्थ है) |
2) ॐ आदित्याय नमः मंत्र का जाप करते हुए उगते सूर्य को जल दें |
3) आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें |